प्रणाम करने मात्र से परिणाम तक बदल जाते है:-ज्योतिषाचार्य डॉक्टर देशराज शर्मा।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे दिन की शुरुआत स्वयं सेवियों ने मंगलमय भजनों से की।अगले कालांश में फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए निशुल्क योग शिविर में कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के साथ योग,प्राणायाम आसन के बारे में विस्तार पूर्वक जाना।कार्यक्रम अधिकारी जेपी मिश्रा के साथ परेड की बारीकियों को जाना।क्षेत्रीय कार्य पलायनी घाटी में पॉलिथीन एकत्रित किया आयुर्वेदिक अस्पताल की ओर जाने वाला रास्ते की कटीली झाड़ियों को काटा और पेयजल टैंक के रास्ते को बनाया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन के रास्ते में आने वाली कटीली झाड़ियों को भी काटा।बौद्धिक सत्र प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें  शिमला हीरानगर से डॉ देशराज शर्मा जी ज्योतिष विशेषज्ञ विशेष रूप से उपस्थित रहे।उनका विषय ज्योतिष शास्त्र का व्यवहारिक जीवन में क्या महत्व है पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सनातन संस्कृति के प्रचार व प्रसार के लिए हमें वैदिक उपचारों से निदान करना चाहिए।ग्रह,नक्षत्र व राशियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया यदि दिशा और दशा  दोनो के अनुकूल ग्रहों की चाल रहेगी तो यश और भी ज्यादा फैलता है।अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने माता पिता,गुरुजन वर्ग व अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए।गुरुजनों को व अपने से बड़ों को प्रणाम करने मात्र से परिणाम तक बदल जाते है।अध्यापक वर्ग से निवेदन किया कि बच्चों को देवनागरी अंको का ज्ञान भी दे यह हमारी संस्कति की धरोहर है तथा हमें सनातन धर्म और अपनी संस्कृति का प्रचार,प्रसार,सरंक्षण और संवर्धन करना चाहिए साथ ही उन्होंने देशराजीय पंचाग से भी बच्चों को अवगत करवाया कि किस प्रकार इस कैलेंडर में गागर में सागर भरा है।सांस्कृतिक संध्या में जितेंद्र कुमार चंदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की स्वयंसेवियों ने देश भक्ति गान और नाटी से समा बांधा।मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को 1100 रुपए व जीत राम कौंडल ने 2000 रुपये की सहयोग राशि दी।इस अवसर पर पत्रकार योगेश चौहान,पत्रकार विनोद शर्मा,कपिल भारद्वाज शास्त्री,मुंशी राम,वरिष्ठ प्रवक्ता मोहिंदर पाल,नरेंद्र कपिला,राकेश,अमर सिंह वर्मा,सुरेन्द्र सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे दिन की शुरुआत स्वयं सेवियों ने मंगलमय भजनों से की।अगले कालांश में फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए निशुल्क योग शिविर में कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के साथ योग,प्राणायाम आसन के बारे में विस्तार पूर्वक जाना।कार्यक्रम अधिकारी जेपी मिश्रा के साथ परेड की बारीकियों को जाना।क्षेत्रीय कार्य पलायनी घाटी में पॉलिथीन एकत्रित किया आयुर्वेदिक अस्पताल की ओर जाने वाला रास्ते की कटीली झाड़ियों को काटा और पेयजल टैंक के रास्ते को बनाया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन के रास्ते में आने वाली कटीली झाड़ियों को भी काटा।बौद्धिक सत्र प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें  शिमला हीरानगर से डॉ देशराज शर्मा जी ज्योतिष विशेषज्ञ विशेष रूप से उपस्थित रहे।उनका विषय ज्योतिष शास्त्र का व्यवहारिक जीवन में क्या महत्व है पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सनातन संस्कृति के प्रचार व प्रसार के लिए हमें वैदिक उपचारों से निदान करना चाहिए।ग्रह,नक्षत्र व राशियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया यदि दिशा और दशा  दोनो के अनुकूल ग्रहों की चाल रहेगी तो यश और भी ज्यादा फैलता है।अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने माता पिता,गुरुजन वर्ग व अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए।गुरुजनों को व अपने से बड़ों को प्रणाम करने मात्र से परिणाम तक बदल जाते है।अध्यापक वर्ग से निवेदन किया कि बच्चों को देवनागरी अंको का ज्ञान भी दे यह हमारी संस्कति की धरोहर है तथा हमें सनातन धर्म और अपनी संस्कृति का प्रचार,प्रसार,सरंक्षण और संवर्धन करना चाहिए साथ ही उन्होंने देशराजीय पंचाग से भी बच्चों को अवगत करवाया कि किस प्रकार इस कैलेंडर में गागर में सागर भरा है।सांस्कृतिक संध्या में जितेंद्र कुमार चंदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की स्वयंसेवियों ने देश भक्ति गान और नाटी से समा बांधा।मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को 1100 रुपए व जीत राम कौंडल ने 2000 रुपये की सहयोग राशि दी।इस अवसर पर पत्रकार योगेश चौहान,पत्रकार विनोद शर्मा,कपिल भारद्वाज शास्त्री,मुंशी राम,वरिष्ठ प्रवक्ता मोहिंदर पाल,नरेंद्र कपिला,राकेश,अमर सिंह वर्मा,सुरेन्द्र सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page