दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ब्रह्मानंद व महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने हुई एक बैठक के दौरान कहा कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में 2 सितंबर 2021 को मंडी शहर के भ्युली स्थित भीमा काली मंदिर हॉल में प्रातः 11:00 बजे प्रदेश पेंशनरों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया जा रहा है।बैठक में प्रदेश पेंशनरों के सभी समानांतर संघों के प्रदेश व जिला स्तर के विभिन्न विभागीय संघों के वरिष्ठ नेताओं को भी आहूत किया गया है।इंद्रपाल शर्मा ने कहा है कि उन्होंने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व सेवानिवृत्त अध्यक्ष एनआर ठाकुर,जिला मंडी पेंशनर महासंघ के अध्यक्ष हरीश शर्मा,अखिल भारतीय पेंशनर महासंघ के जिला कांगड़ा से प्रदेश महामंत्री शरण दास शर्मा,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह ठाकुर,शिमला से बेलीराम वर्मा,मंडी से दुर्गा दास ठाकुर,जिला बिलासपुर से पूर्व महामंत्री लेख राम कौंडल,बीआर वर्मा,कुल्लू से खिमीराम शर्मा बैठक में भाग ले रहे हैं।इसके अतिरिक्त समानांतर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मत राम,कुल्लू से प्रदेश अध्यक्ष टीडी ठाकुर,प्रदेश पथ परिवहन सेवा निवृत कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलरामपुरी,विद्युत बोर्ड तथा भारतीय मजदूर संघ का नेतृत्व भी इस बैठक में भाग लेगा।इस बैठक में राष्ट्रीय राज्य पेंशन महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर पहली बार होने वाली इस संयुक्त बैठक में पेंशनरों की सभी प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी तथा सरकार द्वारा इस वर्ग के साथ की जा रही उपेक्षा पर सर्व सहमति से आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।उन्होंने कहा कि वहीं पर समानांतर संघ की एक संयुक्त समन्वय संघर्ष समिति का गठन भी किया जाएगा।उन्होंने सभी वर्गों से अपील की है कि वे स्वार्थ की भावना से हटकर एक मंच पर इकट्ठे होकर अपनी एकता का परिचय दें ताकि पेंशनरों के हकों की लड़ाई को संयुक्त रूप से लड़ा जा सके।