दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
प्रदेश की भाजपा सरकार का अभी तक का कार्यकाल निराशाजनक रहा है।प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी का कहना है कि पिछले लगभग 4 साल के कार्यकाल में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी है।कोरोना महामारी के समय में सरकार के स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में भ्रष्टाचार के मामले बढ़े हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने हेतु कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है।आउट सोर्स पर रखे कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है तथा सरकार को इनके बारे कोई स्थाई नीति तुरंत प्रभाव से बनानी चाहिए।अवस्थी का कहना है कि एक और सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों अधिकारों को सेवा विस्तार दे रही है,जबकि करुणामूलक आधार के पात्र लोगों को रोजगार देने में असमर्थ रही है।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पेंशन संबंधित मांग को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है।वेतन आयोग द्वारा नया वेतन स्केल दिए जाने के फैसले को प्रदेश सरकार लागू नहीं कर रही है।कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी का कहना है कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री उप चुनाव को देखते हुए झूठी घोषणाएं कर रहे हैं तथा जनहित के मुद्दों की अनदेखी की जा रही है।उन्होंने कहा कि आने वाले उपचुनाव में प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी।