दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
सरस्वती विद्या मंदिर मलोखर में ऑनलाइन चल रहे सँस्कृत सप्ताह का समापन हुआ।इस दौरान बच्चों की रंगारग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आचार्य नरेश शर्मा ने की,जबकि सँस्कृत शिक्षक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.मनोज शैल व राष्ट्रपति से उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त अध्यापक व वर्तमान में हिमाचल शिक्षा समिति में सोलन जिला के जिलाध्यक्ष मस्तराम विशेष अतिथि रहे।इस मौके पर विद्या भारती हिमाचल प्रान्त के प्रांत सँस्कृत प्रमुख प्रवीण शास्त्री मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे।अरुणा शर्मा पूर्व प्रधानाचार्या व वर्तमान में ग्राम पंचायत सुईं सुरहाड़ की प्रधान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही।कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ।सप्तम कक्षा की नम्रता शर्मा व अष्टम की कामिनी दोनों बहनों ने सँस्कृत में मंच संचालन किया,जिनके मंगलाचरण व सुरीली आवाज ने सबका मन मोह लिया।सँस्कृत में छोटे-छोटे बच्चों ने सँस्कृत गणना,शरीर के अंगों के नाम,हास्य नाटिका,सँस्कृत गीत व श्लोक,सँस्कृत नृत्य,समूहगान,सँस्कृत भाषण, वस्तुओं की प्रदर्शनी आदि आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सभी वक्ताओं ने सँस्कृत के विभिन्न पहलुओं व महत्व पर प्रकाश डाला व उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों व बच्चों को सराहा।मुख्यातिथि अरुणा शर्मा ने सभी को सफलतम कार्यक्रम की बधाई दी व अपनी पूण्य कमाई में से 5100 की राशि विद्यालय को दान देने की घोषणा की।कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य नरेश शर्मा ने 3100 की राशि विद्यालय को दान देने की घोषणा की।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने सभी वक्ताओं,अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया व भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग व मार्गदर्शन की अपेक्षा की।