ब्यूरो // दैनिक हिमाचल न्यूज :-
हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 गौरवमयी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोलन जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल ने दी।
ज़फ़र इकबाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने विगत 50 वर्षों में विकास के विभिन्न मानकों पर एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित होकर देश में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल को छोटे राज्यों के साथ-साथ बड़े राज्यों की श्रेणी में आदर्श माना जाता है। पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों से जहां युवा पीढ़ी को हिमाचल प्रदेश एवं सोलन जिला की समृद्ध विकासात्मक यात्रा की जानकारी मिलेगी वहीं जन-जन प्रदेश एवं सोलन जिला में विभिन्न क्षेत्रांे की अपार सम्भावनाओं को जान पाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि प्रदेश की 50 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रमों की विभागीय रूपरेखा तैयार करें।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन में जहां 50 वर्षों की गौरवमयी गाथा का विस्तृत वर्णन हो वहीं यह प्रयास भी किया जाए कि युवा पीढ़ी से आने वाले 50 वर्षों में हिमाचल की युवा पीढ़ी की परिकल्पना की जानकारी भी ली जाए।
ज़फ़र इकबाल ने कहा कि सभी कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथि एवं योजना के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी आयोजनों में कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
.0.