दैनिक हिमाचल न्यूज़,दाड़लाघाट/ब्यूरो
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य में 364 नए ग्रामोद्योग लगाए जाएंगे जिस पर 10.53 करोड़ रुपए की धनराशि उपदान के रूप में पात्र व्यक्तियों को प्रदान की जाएगी और 2984 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।यह बात हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने दाड़लाघाट के विश्राम गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन वर्ष 1968 में किया गया था।इसके गठन के पीछे महात्मा गांधी का मूल विचार यह था कि छोटे कारोबारियों व लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करवाए जाएं ताकि गांवों के लोगों का पलायन शहरों की तरफ न हो।उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी इस टारगेट को 103 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है और 11 करोड़ 43 लाख रुपए की सब्सिडी पात्र लोगों को दी।उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस टारगेट को 125 प्रतिशत से भी अधिक किया जाएगा।उन्होंने बताया कि खादी मित्र केंद्र के नाम से 50 जगह पायलट प्रोजेक्ट चलाने का लक्ष्य है इन प्रोजेक्ट को चलाने के बाद इस तरह के प्रोजेक्ट हर क्षेत्र में ग्रामीण स्तर तक खोले जाएंगे।जिला सोलन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिला में इस बार 171 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया।उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में 1234 यूनिट लगाए और 86538 लोगों को रोजगार दिया।इस मौके पर किसान मोर्चा अध्यक्ष जगदीश्वर शुक्ला,मंडल महामंत्री राकेश ठाकुर,मंडल मीडिया प्रभारी पवन गौतम,व्यापार मंडल के उप प्रधान हेमराज गौतम,भरत गौतम आदि उपस्थित रहे।