शारीरिक शिक्षक नहीं होने के बावजूद प्राप्त की राष्ट्रीय स्तर की सफलता।
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की की चार छात्राओं ने कराटे खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हासिल किया है। इनमें अंडर-19 वर्ग से दिव्या और मितांजलि जबकि अंडर-17 वर्ग से निवेदिता और चित्रलेखा शामिल हैं।

ये सभी छात्राएं हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं, जहां उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ।

विद्यालय में शारीरिक शिक्षक न होने के बावजूद इन छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमिता कौशल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि बेटियों ने एक बार फिर विद्यालय, अध्यापकों और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

इनके चयन पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, ग्राम पंचायत कश्लोग के पूर्व प्रधान वेद ठाकुर सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी प्रकट की है और छात्राओं, इनके शिक्षको व अभिभावकों को बधाई दी है। वेद ठाकुर ने सभी चयनित छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।



