शांति कुंज हरिद्धार की सौ वर्ष अखंड दीपक रथ यात्रा सरयांज गांव पहुँची, स्थानीय लोगों को दी भारतीय संस्कृति और पर्यावरण की शिक्षा

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- शांति कुंज हरिद्धार द्वारा सौ वर्ष अखंड दीपक संपूर्ण होने पर निकाली गई रथ यात्रा आज अर्की उपमंडल के सरयांज गांव पहुंची !

इस यात्रा का रात्रि विश्राम स्थानीय निवासी गीताराम ठाकुर के घर में हुआ ! इस अवसर पर यात्रा में भाग ले रहे शांति कुंज के जिला संयोजक देवी रूप शर्मा व अकी तहसील के संयोजक राकेश शर्मा ने स्थानीय लोगों को भारतीय संस्कृतिए यज्ञ चिकित्सा व पर्यावरण के बारे में जागरूक किया ! देवी रूप शर्मा ने लोेगों को भारतीय संस्कृति अपनाने पर जोर दिया !

इस अवसर पर पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर,पूर्व पूर्व प्रधान प्रोमिला ठाकुर,पूर्व उपप्रधान कमल ठाकुर,महिला मंडल प्रधान नीलम सोनी, सोहनलाल ठाकुर, शंकर , उपप्रधान प्रकाश शर्मा, बसंत लाल ठाकुर, मस्तराम सोनी, प्रकाश ,सुखराम,सुशीला तथा अन्य लोग उपस्थित रहे !

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page