ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,एसडीएम कार्यालय अर्की के सभागार में मंगलावर को नशा मुक्त अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता एसडीएम अर्की केशव राम ने की । वहीं संगीता खुराना राज्य समन्वयक नशा मुक्त अभियान विशेष रूप से उपस्थित रही । बैठक में नशे के दुष्परिणामों के बारे में चर्चा की गई । वहीं नशे से युवाओं को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान शुरू करने को लेकर आवश्यक कदम उठाने परसभी विभागों से आग्रह किया गया । संगीता खुराना ने कहा कि जो युवा नशे के आदि हो चुके है उसकी पहचान,ईलाज तथा उसकी काउंसलिंग आदि करने के लिए भी विभिन्न विभागों,गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा आवश्यक कदम उठाएं जाने जरूरी है ।
उन्होंने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव बारे अध्यापकों,युवाओं तथा उनके अभिभावकों में जागरूकता लाना अनिवार्य है,जिसके लिए जिले की समस्त शिक्षण संस्थानों में शिविरों आदि का आयोजन अनिवार्य होगा ।
उन्होंने कहा कि नशे से सम्बन्धित शिकायत के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 1908 पर कॉल कर सकते है । वहीं एसडीएम अर्की केशव राम ने कहा कि नशा आज के युवाओं को बर्बाद करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सबसे पहले नशे की आपूर्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने अनिवार्य है ।
उन्होंने कहा कि इसह कौन बेच रहा है और कहां से आ रहा है,इस बारे सभी विभागों द्वारा ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए ताकि दोषी व्यक्तियोंके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो । इस दौरान विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने नशे की रोकथाम के बारे में अपने-2 विचार रखे तथा नशे की रोकथाम के लिए विभिन्न माध्यमों के बारे में बताया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता,बीडीओ तारा शर्मा,संसार चन्द,अजय ठाकुर,कुलदीप,डॉ. निशा वर्मा,डॉ प्रियंका चौधरी,श्यामलाल वर्मा,कमल रोहाल,अंकुश चौहान,कमलेश कुमार,कर्मचंद शर्मा,निर्मल राज गौड़, अशोक कुमार,हेमेंद्र गुप्ता,सुरेंद्र शर्मा, रूचिका गुप्ता, भारती वर्मा,चमन लाल, तारावती वर्मा, भीम सिंह ठाकुर,अनूप चौहान,ओम प्रकाश शर्मा,अनूप शर्मा, अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।