दाड़लाघाट, दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक प्रधान सुखराम नड्डा की अध्यक्षता में हुई।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में विभिन्न मांगों पर विचार किया गया।प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में पुरानी मांगों में 65,70,80 वर्ष पूरे करने के बाद 5,10 व 15% भत्ते को सेवानिवृत्त कर्मचारी की बेसिक पेंशन में समायोजित करना व पंजाब के आधार पर छटे वेतन की अदायगी तथा बंद किए गए महंगाई भत्ते बारे चर्चा हुई।बैठक के दौरान सदस्यों ने चर्चा करते हुए कहा कि विद्युत परिषद सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर अनदेखी और कई वर्षों से कर्मचारियों की बैठकों को भी नज़रअंदाज़ किया जा रहा हैं।सदस्यों ने कहा कि विद्युत मंडल बिलासपुर में 2006 से लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पे.ग्रेड व फ़िक्सेशन पर भी ध्यान नहीं दिया जाता।सेवानिवृत्त एसोसिएशन द्वारा कई विभागों से दिक़्क़तों बारे शिकायत करने के बाद भी विभाग सकारात्मक नहीं बन पाते,जो दुःख का मशाल बनता रहता है।इस दौरान बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।इस मौके पर सुखराम नड्डा,प्रेम केशव,जगन्नाथ शर्मा,बद्री ठाकुर,दिलाराम,दिलुराम,नंदलाल,प्रेमलाल,जगतराम,परसराम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।