ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- ब्लॉक कांग्रेस अर्की (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग) की एक विशेष बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष राकेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस मौके पर अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। वहीं जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग सोलन सीडी बंसल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में विशेष रूप से अनुसूचित जाति वर्ग की मांगों को विधायक के माध्यम से विभिन्न विभागों के समक्ष उठाया गया। जिन पर विधायक द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता पर करते हेतु सख्त निर्देश दिए। जिस पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक का आभार व्यक्त किया। विभाग के महासचिव ओम भाटिया द्वारा सभी विभागाध्यक्षों से विनम्र पूर्वक आग्रह किया गया कि उनके द्वारा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रों के माध्यम से उठाए जाने वाले मुद्दों की अनुपालना रिपोर्ट उन्हें लिखित में उपलब्ध करवाएं,ताकि उनके द्वारा उन मुद्दों पर अनुवर्ति कार्यवाही की जा सके। इस बैठक का मुख्य मुद्दा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के कथनानुसार अधिमान दे कर अगली पीढ़ी के कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर सुदृढ़ करने का विशेष अभियान चलाने का प्रयास किए जाने का भरपूर सहयोग दिए जाने का निर्णय लिया गया।

विधायक संजय अवस्थी ने भविष्य में जिला परिषद वार्ड के अनुसार बैठकों का आयोजन करने हेतु भी निर्देश दिया।जिससे दूरदराज लोगों के कार्यों को गति प्रदान की जा सके। वहीं सरकार की हर योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल सके। इस बैठक मेंओम प्रकाश भाटिया, महासचिव, शीशराम पंवार, हरीश सहगल, गंगाराम, सोहन लाल, हरिदास, कृष्णा, परस राम, जिला सचिव सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




