ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़–उपमंडल मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय के सभागार में 7 से 9 जनवरी तक तीन दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं सामुदायिक आधारित जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन आईसीडीएस विभाग के सहयोग से किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों व महिलाओं में दिव्यांगता की पहचान, संबंधित कानूनों, समय पर रेफरल प्रक्रिया तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यक्षमता को मजबूत करना रहा।

सिविल अस्पताल अर्की के काउंसलर डॉक्टर विजय कुमार शांडिल ने एचआईवी/एड्स, टीबी, सिफलिस, हेपेटाइटिस-बी एवं हेपेटाइटिस-सी के कारण, लक्षण, बचाव, समय पर जांच और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एचआईवी/एड्स एवं टीबी को लेकर जागरूकता फैलाने और भेदभाव न करने की शपथ भी ली।

शिविर के दौरान मुनीष शर्मा द्वारा कुल 101 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस-बी एवं हेपेटाइटिस-सी की जांच की गई। साथ ही टीबी की स्क्रीनिंग भी की गई।
कार्यक्रम आईसीडीएस विभाग के सुपरवाइज़र राहुल कौशिक, निशा ठाकुर और गीता देवी के समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।




