ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स फेडरेशन खंड अर्की की मासिक बैठक खंड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन अर्की के प्रांगण में आयोजित की गई।

बैठक की जानकारी देते हुए खंड प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक की शुरुआत सदस्य लेख राम की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन तथा पखरेड़ (भूमती) निवासी ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई।

इसके उपरांत सभी सदस्यों ने सरकार को घुमारवीं में किए गए वादे की याद दिलाते हुए कहा कि एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शीघ्र बजट का प्रबंध कर लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए तथा बकाया महंगाई भत्ते का भी भुगतान किया जाए। बैठक में यह मांग भी उठाई गई कि वर्ष 2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए पेंशनरों को उनका बकाया शीघ्र जारी किया जाए।

बैठक में जिला प्रधान जय नंद ने भी विशेष रूप से उपस्थित होकर जिले में किए गए कार्यों की जानकारी दी और संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में दुर्गा राम, देवेंद्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, लेख राम, लीला शंकर शर्मा, किशोरी लाल शर्मा, रमेश कुमार वर्मा, श्याम गुप्ता, लेख राम कौंडल, रत्न सिंह कंवर, सूरत राम पाल, गोपाल सिंह ठाकुर, रोहित शर्मा, श्याम लाल पाल, नरदेव शर्मा सहित नए सदस्य दौलत ने भाग लिया।



