शहीद वेद प्रकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचडी़ में संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ की गई क्लस्टर प्रणाली के तहत बुधवार को शहीद वेद प्रकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचडी़ में वर्ष 2025 का प्रथम संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र बंसल ने की, जबकि ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान निर्मला ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

विशेष अतिथियों में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व राज्य समन्वयक एवं पूर्व प्रधानाचार्य दिलीप ठाकुर, निदेशालय के सुपरिंटेंडेंट राकेश कुमार, ग्राम पंचायत बायचडी के प्रधान जगदीश कुमार, उपप्रधान पूर्ण चंद तथा पूर्व ईटीओ तारा चंद ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रधानाचार्य डॉ. बंसल ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए विद्यालय में शिक्षण स्तर को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है तथा 24 छात्रों ने निकटवर्ती विद्यालयों से स्थानांतरित होकर प्रवेश लिया है। क्लस्टर प्रणाली के सफल क्रियान्वयन से विद्यार्थियों को संसाधनों के साझा उपयोग से सीखने के अधिक अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष रूप से केरल नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने व स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी माधुरी गेरा ने अपने संबोधन में विद्यालय के उत्थान हेतु किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। विशिष्ट अतिथि तारा चंद ने विद्यालय विकास के लिए 5100 रुपये की राशि भेंट की। इसके अतिरिक्त अभिभावक रंजना शर्मा ने 2000 रुपये तथा विद्यालय प्रबंधन समिति ने 5500 रुपये का योगदान किया।

मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो व पदकों से सम्मानित किया। बारहवीं कक्षा के छात्र दर्शित को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि निर्मला ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों को नशे व मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से दूर रहते हुए अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन हेतु 11,000 रुपये की राशि विद्यालय को भेंट की।

समारोह में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी माधुरी गेरा, सुपरिंटेंडेंट प्यारे लाल शर्मा, परिसर विद्यालय शिल्ली से रेखा व गगनदीप, प्राथमिक विद्यालय की एसएमसी प्रधान उषा ठाकुर, नरेश शर्मा, देवी सिंह ठाकुर, आशा शर्मा, पूर्व प्रधान रीना शर्मा, मुख्य अध्यापक मुलबरी, मुख्य अध्यापक बनूटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलीनी से हिंदी प्रवक्ता पवना बंसल, राजकीय उच्च पाठशाला संनोग से रीना संधू सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग, अभिभावक एवं अध्यापक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page