ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन भारतीय भाषा सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन 24 जून से 1 जुलाई 2025 तक किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी हेमलता शर्मा, प्रवक्ता (अर्थशास्त्र), ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष सप्ताह के दौरान छात्राओं को भारत की विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं, व्यंजनों, दर्शनीय स्थलों एवं विविध परंपराओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय की कुल 78 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भारतेन्दु भार्गव ने छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में भारत की सांस्कृतिक विविधता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं और इन्हें संरक्षित रखने के लिए प्रेरित करते हैं।

विद्यालय परिवार की ओर से सफल आयोजन हेतु सभी प्रतिभागियों और सहयोगी शिक्षकों को बधाई दी गई।



