ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाणा में सोमवार सुबह भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव के 70 वर्षीय शंकर लाल के रसोईघर के साथ बना सुरक्षा डंगा अचानक ढह गया और करीब 50 फीट नीचे जा गिरा। डंगा गिरने से रसोईघर की दीवारों में दरारें आ गई हैं और अब रसोईघर व गिर चुके हिस्से के बीच मात्र तीन फीट का फासला रह गया है।

परिवार का कहना है कि यदि जल्द ही डंगे या सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया गया तो रसोईघर किसी भी समय ढह सकता है। शंकर लाल ने घटना की सूचना ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता गर्ग को दी, जो मौके पर पहुंचीं और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत की ओर से प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी और आपदा प्रबंधन के तहत जल्द राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

परिवार प्रशासन व सरकार से सुरक्षा दीवार के शीघ्र निर्माण की मांग कर रहा है ताकि बड़ा नुकसान टाला जा सके। वहीं स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।





