लगातार बारिश से घटा मरीजों का आवागमन, अर्की अस्पताल में कम हुई भीड़

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-  उपमंडल मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल अर्की में सुबह से जारी लगातार बारिश का असर मरीजों की आमद पर साफ देखने को मिला। सामान्य दिनों में जहां ओपीडी में सैंकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, वहीं आज ओपीडी में गिनती के ही मरीज नजर आए।

सुबह से ही खराब मौसम और रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के चलते दूरदराज के गांवों से आने वाले अधिकांश मरीज अस्पताल नही आए। लोगों में मौसम के बिगड़े मिजाज को लेकर चिंता का माहौल भी है, क्योंकि इस बार मानसून ने राज्य के कई हिस्सों में भारी तबाही मचाई है।

अर्की क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़कों पर फिसलन के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है।

हालांकि, अस्पताल का चिकित्सकीय स्टाफ और डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहे और आने वाले सभी मरीजों को यथासंभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मानसून सीजन में विशेष सावधानी बरती जाए और ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की जाए।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page