ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज – उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत चम्यावल में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा संचालित प्रोजेक्ट मनी वाइज के तहत एक वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में अरावली संस्था की क्षेत्रीय प्रशिक्षक दयावती और पूनम रघुवंशी ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

प्रशिक्षक दयावती ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) जैसी बचत एवं सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताया। वहीं, पूनम रघुवंशी ने डिजिटल बैंकिंग के सुरक्षित इस्तेमाल और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डिजिटल लेन-देन करते समय सतर्कता बेहद जरूरी है। शिविर में मौजूद लोगों को एटीएम कार्ड, गूगल पे, भीम ऐप और फोनपे जैसे ऑनलाइन भुगतान माध्यमों के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई।

यह शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी रहा, क्योंकि इसमें उन्हें न केवल डिजिटल बैंकिंग के फायदे समझाए गए, बल्कि साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताए गए।



