ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – राज्य पेंशनर्स कल्याण संगठन की अर्की इकाई की बैठक प्रधान कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पेंशनरों की विभिन्न लंबित मांगों पर अब तक सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में भारी रोष है।

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच रिटायर हुए पेंशनरों का संशोधित लीव एनकैशमेंट, ग्रेच्युटी तथा कम्युटेशन का एरियर अभी तक लंबित है। इसके अलावा 1 जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत्त पेंशनरों का एरियर तथा 2022 के पश्चात सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का 1 जनवरी 2016 से उनकी सेवानिवृत्ति तक के सेवाकाल का एरियर भी सरकार ने जारी नहीं किया है।

बैठक में उपस्थित पेंशनरों ने रोष जताते हुए डीए की लंबित किश्तों को शीघ्र जारी करने की मांग उठाई और इसके बकाया एरियर को भी जल्द जारी करने की अपील की। इसके साथ ही लंबित मेडिकल बिलों की अदायगी एकमुश्त करने की भी मांग की गई। पेंशनरों ने यह भी कहा कि 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर देय 5, 10 और 15 प्रतिशत बढ़ोतरी को अतिरिक्त पेंशन मानते हुए उस पर भी डीए दिया जाए। बैठक में सदस्यों ने समाज में, विशेषकर युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता प्रकट की और कहा कि सरकार, प्रशासन और आम जनता को मिलकर नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। बैठक में महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा के अतिरिक्त गोविंद राम वर्मा, विजाराम ठाकुर, प्रेम राज शर्मा, लेखराम शर्मा, चैतराम शर्मा, भगत राम, कुलदीप कुमार गुप्ता, मोहनलाल, धनीराम, डॉ. हेतराम वर्मा, दौलत राम वर्मा, गोपाल लाल सुमन, लेखराम ठाकुर, हेमचंद तथा रतन राम शर्मा भी उपस्थित रहे। पेंशनरों ने सरकार से इन मांगों को जल्द पूरा करने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

