ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी सपरून की टीम 28 फरवरी 2025 को दोहरी दीवार के पास गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि सचिन ठाकुर नामक युवक सोलन शहर में चिट्टा बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से 5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन ठाकुर , निवासी गांव शिल्ली, तहसील व जिला सोलन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है तथा उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लाया था और किन लोगों को इसकी आपूर्ति करने की योजना बना रहा था। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को नशे के अवैध व्यापार से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।


