ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- लक्ष्य शिक्षण संस्थान में बीएड के तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस समारोह में चेयरमैन डॉ. पी.एल. गुप्ता, एलसीएस की प्रिंसिपल डॉ. कुसुम गुप्ता, एमडी आकाश गुप्ता और एलपीएस की प्रिंसिपल डॉ. वीना गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों को शाल और पहाड़ी टोपी भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्लोक उच्चारण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने हिमाचली गिद्दा, नाटी, पंजाबी नृत्य, गायन, स्किट और एकल प्रस्तुतियों के माध्यम से नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण मॉडलिंग प्रतियोगिता रही, जिसमें तीन राउंड आयोजित किए गए। प्रतियोगिता के अंत में परविंदर सिंह ने मिस्टर फ्रेशर, हिमानी शर्मा ने मिस फ्रेशर, राहुल शर्मा ने मिस्टर पर्सनालिटी और अंशिका ने मिस पर्सनालिटी का खिताब जीता।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के उत्साह और अद्भुत प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। अंत में, शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ने विद्यार्थियों को भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और इस आयोजन के लिए प्रशंसा व्यक्त की।


