ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में आज जनजातीय गौरव दिवस और संविधान दिवस धूमधाम से मनाए गए। विद्यालय में 15 नवंबर से 26 नवंबर तक जनजातीय गौरव सप्ताह का आयोजन धारावाहिक रूप से किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियां शामिल रहीं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोक गायन, जनजातीय संस्कृति आधारित प्रदर्शनी, स्लोगन लेखन और नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनसीसी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के कैडेट्स ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यवाहक प्रधानाचार्या विजय चंदेल ने झारखंड के जनजातीय नायक बिरसा मुंडा के संघर्ष और जनजातीय समुदाय के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को विद्यार्थियों के साथ साझा किया।

संविधान दिवस के तहत राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता रमेश तनवर के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी और एनएसएस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी चंद्रमणि महंत, एनएसएस प्रभारी संतोष कुमार, जनजातीय गौरव कार्यक्रम प्रभारी चेतना कोंडल और अश्विनी ठाकुर सहित विद्यालय परिवार ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

