ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :
श्री सत्य साईं सेवा समिति कुनिहार ने भी सत्य साईं बाबा के 99वे जन्मोत्सव को बहुत ही हर्षोलल्लास और उमंग के साथ मनाया l इस अवसर पर कुनिहार समिति ने विभिन्न भजन संकीर्तन , सामाजिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियां आयोजन का कर श्री सत्य साईं बाबा के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की |
इस पावन अवसर पर कुनिहार समिति ने विशेषत: गणपति एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत कार्यरत दिव्यांग एवं विशिष्ट बालको की सेवार्थ गैर सरकारी संस्था में जाकर के ऐसे विशिष्ट एवं दिव्यांग बालकों के लिए नारायण सेवा के रूप में मिष्ठान, फलाहार एवं सर्दियों में उपयोग होने वाले गर्म वस्त्र वितरित किए l साथ ही वहां पर भजन संकीर्तन के साथ-साथ श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा चलाए जा रहे हैं विश्व भर में मानवीय एवं आध्यात्मिक कार्यों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला l संगठन द्वारा श्री सत्य साईं बाबा के बताए हुए मार्गदर्शन एवं पद चिन्हो पर चलते विश्व स्तर पर मानवीय मूल्यों की शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान के कार्य निस्वार्थ भावना के साथ निरंतर चलाए जा रहे हैं l
इस सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कुनिहार समिति के संयोजक देवी दत्त परिहार ने बताया कि इस अवसर पर गणपति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने भी अपने संबोधन में श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा चलाए जा रहे हैं निष्काम एवं मानवीय कार्यों की भूरि – भूरि प्रशंसा की l
इस अवसर पर समिति के सदस्यों में गीता राम, हिरा दत शर्मा ,शकुंतला ,निर्मला ,बंती देवी ,सुनीता ,सीमा के साथ-साथ गैर सरकारी संस्था कुनिहारके सभी सदस्य भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l इस कार्यक्रम के बाद समिति ने दो घंटे का अखंड भजन संकीर्तन का आयोजन किया और उसके बाद वहां पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया l