ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ज़िला युवा सेवा एवम् खेल विभाग सोलन के निर्देशानुसार खंड विकास कुनिहार की स्वयंसेविका नीतिका गौतम द्वारा ग्राम पंचायत घनागुघाट के बपडोन गांव में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण माह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा वर्कर पदमा गौतम ने की।
कार्यक्रम में पौष्टिक आहार के महत्व पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक भोजन के बारे में जानकारी दी गई। आशा वर्कर पदमा गौतम ने महिलाओं को संतुलित आहार और इसके फायदे समझाए, जिससे वे अपने परिवार और बच्चों के स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रख सकें।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर हेमलता, हेल्पर सुनीता और अन्य उपस्थित महिलाओं जैसे मीरा (शेरपुर आंगनवाड़ी), गीता (बगैण), पूजा, निर्मला, चिंता, संतोष, सरोज, निशा, दीपा, तनु, और दयावंती ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पोषण संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
पोषण माह के इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना और पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।