ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- विश्व क्षय रोग दिवस पर मंगलवार को आईटीआई (सेडी) संस्थान दाड़लाघाट के प्रांगण से क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना और
आईटीआई (सेडी) संस्थान के संयुक्त तत्वाधान और टीबी यूनिट सिविल चिकित्सालय अर्की के मार्गदर्शन में आयोजित जनजागरण रैली को सेडी संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

अंबुजा चौक दाड़लाघाट से होते हुए संस्थान के प्रांगण तक निकाली रैली में 130 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। रैली में संस्थान के छात्रों ने जागरूकता संबंधी नारे लगाते चल रहे थे। कार्यक्रम समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने जनजागृति कार्यकम के माध्यम विश्व क्षय रोग पर नियंत्रण हेतु जनभागीदारी और परामर्श पर निवेश करने की महत्ता पर बल दिया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ टीसी शर्मा ने कहा की राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की रुपरेखा,मरीजों को दी जाने वाली सरकारी चिकित्सालय से निःशुल्क जांच,दवाइयां तथा प्रतिमाह दी जाने वाली पोषण सहायता और जनभागदारी पर टीबी उन्मूलन के महत्ता पर बल दिया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने बताया की अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही जन जाग्रति अभियान के कार्यक्रम नियमित रुप से करता रहेगा,जिससे लोगो में मध्य क्षयरोग बीमारी से सम्बंधित भ्रांतियों को दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परियोजना के तहत 42 गांव में कार्यक्रम संचालित हो रहें है,जिसमे गांव में घर घर जाकर क्षय रोगियों (टीबी) की पहचान और इलाज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क हो सके,इसकी रुपरेखा तैयार की है,जबकि अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन सामुदायिक परियोजना के गांव में जनजागृति का कार्यक्रम 45 गांव में आयोजित किए। उन्होंने बताया कि अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के अंतर्गत आने वाले 42 गांव में करीब 550 से ज्यादा लोगों को टीबी की संक्रामक रोग की इलाज और रोकथाम पर जानकारी दी गई। इस मौके पर आकाश कुमार,नीलम ठाकुर,मोनिका देवी,सेडी संस्थान के विद्यार्थियों और स्वास्थ्य टीम के सदस्य उपस्थित रहे।






