ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विपिन गुप्ता मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होने संस्थान के प्रशिक्षु छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा कि हमें वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।उन्होने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को हैलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से अति अनिवार्य है। चौपहिया वाहन चालकों को सीटी बैल्ट अवश्य पहननी चाहिए तथा वाहन की गति नियंत्रित होनी चाहिए।इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से शिव शक्ति कला मंच द्धारा प्रस्तुत लघु नाटिका द्धारा प्रशिुक्षुओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय ठाकुर,अधीक्षक देवेश शर्मा व संस्थान के अन्य अनुदेशक उपस्थित रहे।








