दाड़लाघाट में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शिविर में 250 मरीजों ने करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- स्वास्थ्य विभाग खंड अर्की व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के सयुंक्त तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाड़लाघाट में मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षक चमनलाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ तारा चन्द ने किया। जिसमें लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांचा गया। जांच में आईजीएमसी शिमला की टीम द्वारा लोगों की जांच की गई। जिसमे 250 से अधिक लोगो ने जांच करवाई। शिविर में मेडिसिन,स्त्री,बाल,कान नाक और गाला रोग,आंख रोग,सर्जरी,हड्डी,त्वचा,मानसिक रोग की जांच और आंतरिक चिकित्सा के विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर ईएसआई दाड़ला में चिकित्सक डॉ मंजीत सिंह सेन,एसीएफ के कार्यक्रम प्रबंधक,अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना समन्वयक,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक,स्वास्थ्य शिक्षक,आशा कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page