ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) बीते दिनों पहले मलोखर में एक स्थानीय व्यक्ति को मुस्लिम प्रवासी द्वारा गोली मारने की धमकी के बाद दाड़ला के हिंदू समाज ने भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो इसको लेकर 2 सितंबर शुक्रवार को शिव मंदिर दाड़ला में महापंचायत करने का फैसला लिया है।
यह फैसला शिव मंदिर दाड़ला में आयोजित बैठक में हिन्दू समाज के लोगों ने लिया।बैठक के उपरांत शिव मंदिर दाड़ला से अंबुजा चौक व पुलिस थाना तक एक रैली।इसके उपरांत हिन्दू समाज के लोगों ने एक ज्ञापन भी थाना प्रभारी दाड़ला को सौपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि बाहरी राज्य से बिना पुलिस सत्यापन या छानबीन के आने वाले विशेष समुदाय के लोगो पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
इस दौरान हिन्दू समाज के लोगों ने कहा कि मलोखर में स्थानीय युवक को उत्तर प्रदेश से आये हुए विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी।इस घटना के बाद शिव मंदिर दाड़ला में एक बैठक आयोजित की जसमे हिन्दू समाज के लोगों ने फैसला लिया कि 2 सितंबर को शिव मन्दिर में सुबह 11 बजे महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। मलोखर जैसी घटना भविष्य में न हो इसको लेकर ठोस कदम व निर्णय लिए जाएगें उन्होंने सभी हिन्दू समाज के लोगों से इस महापंचायत में आने का आह्वान किया है।