ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाडलाघाट में मारपीट व गालीगलौच करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार श्याम लाल पुत्र गोविन्द राम,गांव गानणा ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि यह जब रात को अपने गांव गानणा में पंचायत विकास के कार्यों के लिए बजरी उतार रहा था तो उस समय चमन लाल अपनी कार लेकर आया और वहां पर रुका और गाड़ी से गंदी गंदी गालियां देने लगा।जब इसने उक्त व्यक्ति से गाली-गलौच बारे पुछा तो अपनी कार से बाहर उतर कर आगे खड़ा हो गया और इसके साथ मारपीट करने लगा,जिससे इसके शरीर में अन्दरुनी चोटों के साथ बांई आंख पर चोट लगी है।इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।