दैनिक हिमाचल न्यूज़ ।
अर्की,प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोगों को घोषणाओं के नाम पर लॉलीपॉप दिया है। यह बात प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कही है। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि 13 अगस्त को अर्की विधानसभा क्षेत्र में आयोजिय एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कई घोषणाएं मंच से की थी। घोषणाओं पर तालियां बजा-बजाकर अर्की के भाजपा नेताओं ने अपने हाथ लाल कर लिए थे। बीजेपी के लोगों को उम्मीद थी कि पहली कैबिनेट में अर्की क्षेत्र की मांगे पूरी कर दी जाएगी। लेकिन विगत दिन जब कैबिनेट में जिन मांगो को पूरा किया गया उस लिस्ट में अर्की का कहीं भी नाम तक नहीं था। जिसके बाद अर्की क्षेत्र के लोग खुद को ठगा सा महसूस करने लगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो पहले ही इन घोषणाओं को झुनझुना करार दिया था।
राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केवल मंडी को ही प्राथमिकता देते हैं। बाकी जिलों को वह लॉलीपॉप ही देते हैं। प्रदेश सचिव ने बताया कि पिछले 21 दिनों से बागा सीमेंट कंपनी में लगे 3500 ट्रांसपोर्टर्स के 13 करोड़ 86 लाख की पेमेंट रोक रखी है जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि सीमेंट कंपनी प्रत्येक सप्ताह पेमेंट सोसाइटी के खातों में डाल देती है। लेकिन सहकारिता विभाग के लोग, ट्रांसपोर्टर को पेमेंट नहीं दे रहे हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी की, समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले उपचुनावों में भुगतना पड़ेगा।