दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो/दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में एनएसएस इकाई ने औषधीय पौधे रोपे।मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा प्रवक्ता इतिहास ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनिता कौंडल के दिशा निर्देश पर गोद लिए गांव धुंदन (पठियार) में स्थानीय महिलाओं लता देवी,अंजु,शीला,मीरा,यशोदा व अन्य के सहयोग से औषधीय पौधे लगाए गए।इस गांव की महिलाओं ने लगाए गए पौधों की देख रेख करने का आश्वासन भी दिया।अनीता कौंडल ने इन महिलाओं को इन औषधीय पौधों का हमारे दैनिक जीवन में क्या महत्व है आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की।उप प्रधानाचार्य प्रकाश बट्टू ने कार्यक्रम अधिकारी की इस कार्य के लिए सराहना की।