दैनिक हिमाचल न्यूज़,ब्यूरो/दाड़लाघाट
विकासखंड कुनिहार के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश शिवा प्रोजेक्ट के सौजन्य से गांव ग्याणा में अनार फल के पौधों का रोपण कार्य शुरू किया गया।पौधारोपण का यह कार्यक्रम डिप्टी डायरेक्टर सोलन राजेंद्र शर्मा,एसएमएस राजेंद्र वर्मा,एचडीओ शगुन,एएचडीओ प्रेम कालिया एवं एचईओ संतोष शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।इस कार्यक्रम में ग्याणा गांव के सभी लोग मौजूद रहे।इस प्रोजेक्ट के तहत जसोदा रघुवंशी, उमादेवी,नरेश ठाकुर,नागेश ठाकुर,चमन लाल ठाकुर इत्यादि बागवान लाभान्वित होंगे।इन सभी बागवानों द्वारा इस सहायता के लिए सरकार का धन्यवाद किया गया।
