ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में 10 जुलाई से कला तथा वाणिज्य संकाय के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।महाविद्यालय के अभिभावक अध्यापक संघ के प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने स्थानीय तथा आसपास के क्षेत्र के छात्र छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय में दोनों संकायों की योग्य तथा अनुभवी फैकल्टी मौजूद है,अतः छात्र-छात्राएं निसंकोच होकर महाविद्यालय में प्रवेश ले।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ शरारती तत्व महाविद्यालय में स्टाफ न होने का दुष्प्रचार कर रहे हैं जो सरासर गलत है।महाविद्यालय में विद्यार्थियों का अध्ययन सुचारू रूप से चलाने हेतु सरकार द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई है,वाणिज्य संकाय के सभी पद भरे हैं,कला संकाय में भी दूसरे महाविद्यालय से प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।अतः छात्र-छात्राएं किसी के बहकावे में न आकर अपने समीप के महाविद्यालय में प्रवेश लेकर आर्थिक तथा समय की बचत करते हुए सही दिशा में कदम उठाएं और दाड़लाघाट महाविद्यालय में प्रवेश लेकर सरकार द्वारा दी गई सौगात का लाभ उठाएं।अधिक जानकारी हेतु 01796- 248084 पर संपर्क करें।