ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- शिमला जिला के शिक्षा खण्ड “कसुम्पटी” के तहत अंडर -14 छात्र/छात्राओं की खेल- कूद प्रतियोगिताएं राजकीय उच्च विद्यालय जाबरी में सम्पन्न हुई । इन प्रतियोगिताओं में नेहरा स्कूल के विद्यार्थियों ने ऊत्तम प्रदर्शन किया ।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में से एकल गान में छठवीं कक्षा के हर्षित ने प्रथम स्थान,,, हाई जम्प में हिमांशु ने प्रथम स्थान,,,200 मीटर व 600 मीटर दौड़ में हिमांशु ने प्रथम स्थान,,लांग जम्प में हिमांशु ने तीसरा स्थान,,प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

इनमें से मोहित व हिमांशु का कबड्डी में जिला स्तर पर चयन हुआ और हर्षित का गायन तथा हिमांशु का लांग जम्प में जिला स्तर पर चयन हुआ ।



विद्यालय की इस उपलब्धि पर मुख्याध्यापिका ज्योतिका नेगी ने सभी को बधाई दी । उन्होंने कहा कि बिना शारीरिक अध्यापक के इतनी बड़ी उपलब्धि का श्रेय सभी अध्यापकों,, बच्चो को जाता है। उन्होंने कहा कि सभी के कठोर परिश्रम,,लग्न, अथक प्रयासों का यह परिणाम है । बच्चो के इस ऊत्तम प्रदर्शन पर कला अध्यापक परमेश ठाकुर व भाषा अध्यापक बोधराज ठाकुर का विशेष योगदान रहा ।
