ग्राम पंचायत उपप्रधान की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — हिमाचल कल्याण सभा, दिल्ली द्वारा हाल ही में आयोजित वार्षिक उत्सव में मेधावी छात्रों के सम्मान हेतु घोषित पुरस्कार राशि को ग्राम पंचायत डुमैहर में वितरित किया गया।

सभा के प्रचार सचिव प्रेमचंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5100 रुपये, प्रशस्ति पत्र और मूमेंटो प्रदान किया गया। वहीं मैट्रिक (10वीं) में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को 3100 रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटो प्रदान किए गए।

इन पुरस्कारों को सभा के कोषाध्यक्ष शीश राम पाल ने संबंधित छात्रों को उनके अभिभावकों एवं ग्राम पंचायत के उपप्रधान करम चंद की उपस्थिति में सौंपा।
इस अवसर पर मनोहर लाल पाल, नेक चंद पाल, देवेंद्र तोमर, नानकी देवी, आशा पाल, वंदना पाल, ललिता पाल और नीलम शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने इस सम्मान के लिए डॉ. आर. सी. शर्मा, हिमाचल कल्याण सभा दिल्ली के प्रधान राकेश शर्मा तथा पूरी कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया।







