धुन्दन के गांव चमाकडी में दो मंजिला मकान में लगी आग।

दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत धुन्दन के गांव चमाकडी में  मंगलवार को दो मंजिला टिन की छत नुमा मकान आग से जलकर राख हो गया है।आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट माना जा रहा है।दमकल विभाग व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।जबकि पुलिस प्रशासन से एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने मौके पर जाकर आग लगने के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार यह आग मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के लगभग लगी।आग का पता घरवालों को तब लगा जब जलने की बदबू आ रही थी,अचानक घर वालों ने देखा कि ऊपर की मंजिल पर आग की लपटें निकल रही थीं।इस आग लगने की घटना में किसी जानीमाल का नुकसान नहीं हुआ है,लेकिन घर का सामान जलकर राख हो गया है।आग का पता लगते ही आस-पड़ोस व गांव के लोग आग पर काबू पा रहे थे,इसी बीच दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया गया।इसके बाद दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया।यह आग ओमप्रकाश पुत्र परस राम गांव चमाकडी डाकघर धुन्दन के घर लगी है।दो मंजिला मकान व टिन की छत नुमा रसोईघर बिजली के शॉर्टसर्किट से जलकर राख हो गया है।घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।इस आग की घटना में करीब 10 से 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।स्थानीय पुलिस थाना दाड़लाघाट में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।नायब तहसीलदार इंद्र कुमार,कानूनगो कृष्णचंद,विजय कांत व पटवारी हल्का कपिल ने प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।इसके अलावा उन्होंने हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page