दाड़लाघाट, दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत सुरजपुर में पंचायत प्रधान ओम प्रकाश व उपप्रधान कामेश्वर के नेतृत्व मेें स्वच्छ हिमाचल स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि स्ववछता अभियान 16 अगस्त तक पंचायत के सात वार्डों के प्रत्येक गांव में चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि रविवार को पिपलुघाट चौक व इसके आसपास साफ सफाई कर स्वछता पखवाड़े की सुरुआत की गई।सोमवार को सुसाए गांव के रास्तों को साफ सुथरा किया गया और जल स्रोतों की भी सफाई की गई।इसके अलावा ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया गया।सभी प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।इस मौके पर महिला मंडल सदस्यों ने पौधरोपण भी किया।इस दौरान उमेश,राजू,भूपेंद्र,मोहन चंदेल,राम दास,भुप्पी,सन्त राम,ललित,सीमा देवी,महिला मंडल सुसाए की प्रधान राधा शर्मा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता शर्मा,कमला,उमा,सावित्री,सत्या,बिमला,वार्ड सदस्य कांता और पंचायत सदस्य महेंद्र आदि मौजूद थे।