दाड़लाघाट, दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
ग्राम पंचायत बरायली के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला डवारु में मुख्य शिक्षक राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।स्कूल प्रबंधन समिति की नवगठित कार्यकारिणी में आशा देवी को प्रधान चुना गया।यह कार्यकारिणी 3 वर्ष के लिए चुनी गई।नई कार्यकारिणी की प्रधान तथा सदस्यों ने छात्रों के हित में बढ़-चढ़कर कार्य करने की हामी भरी।विद्यालय के मुख्य शिक्षक राजेश गुप्ता ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।इस मौके पर मुख्य शिक्षक राजेश गुप्ता,चित्रा शुक्ला,एसएमसी प्रधान आशा देवी,दीक्षा,वीना गौतम,रीना ठाकुर,लता,आशा,मोनिका धनवंती,दिव्या,प्रेम लता,बलिराम सहित अन्य छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।