दाड़लाघाट, दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
सब उपमंडल की ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ में पंचायत प्रधान शंकर लाल व उपप्रधान भीम शर्मा के नेतृत्व मेें स्वच्छ हिमाचल अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।जानकारी देते हुए उपप्रधान भीम शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पंचायत प्रधान,उपप्रधान व अन्य प्रतिनिधियों ने दाड़़लामोड़ के बाजार व वर्षा शालिका में साफ सफाई की।इसके साथ ही स्वच्छता के बारे में दुकानदारों व अन्य लोगों को जागरूक भी किया गया।इससे पूर्व सभी प्रतिनिधियों को तकनीकी सहायक हेम चंद ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।इस मौके पर पंचायत प्रधान शंकर लाल,उपप्रधान भीम शर्मा,वार्ड सदस्य पूजा,विनोद,सीमा देवी,प्रदीप कुमार,सुमन लता,बबीता व तिलवंती उपस्थित रहे।