दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगल की विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।चुनाव कार्यकारिणी में राकेश कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया,जबकि पूर्णचंद को उपप्रधान।वही मस्तराम को मुख्य सलाहकार तथा खेमराज,बांकू देवी,विनीता,सरला देवी बागा व सरला देवी सहनाली,प्रेमलाल,ईश्वरी देवी,गुलशेर अहमद,नानक चंद,बंसी राम,रेणु देवी,श्यामलाल,जीतराम,अनीता देवी को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में चुना गया।वही दितू राम ठाकुर एसएमसी के संरक्षक के तौर पर विद्यालय प्रबंधन के साथ जुड़े।इस समिति के चुनाव में ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला देवी,उपप्रधान सीताराम,ग्राम पंचायत बागा की प्रधान सुरेंद्रा पंवर,एसएमसी के निवर्तमान प्रधान दितू राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
