दाड़लाघाट,दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट के परिसर में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गौतम की अध्यक्षता में देवदार,दाड़ू तथा आंवले के पौधे रोपे गए।विद्यालय के मीडिया प्रभारी भोपाल सिंह डीपीई ने बताया कि शिक्षा विभाग के ‘एक पौधा विद्यालय के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना तथा इको क्लब के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में इन पौधों का रोपण किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गौतम ने अपने उद्बोधन में बताया कि पेड़ हमारी धरा को हरा भरा तथा सुंदर तो बनाते ही हैं साथ ही हमें स्वच्छ वायु भी प्रदान करते हैं,इसलिए हमारा मुख्य दायित्व इन पेड़ों की रक्षा करना होना चाहिए।इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना व इको क्लब के स्वयंसेवकों ने अपने पर्यावरण की सुरक्षा करने की हामी भरी।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी विजय चंदेल,इको क्लब के प्रभारी मंजू बाला,भोपाल,राजीव गौतम,मंजू,तेजेंद्र,रवीना इत्यादि उपस्थित रहे।