सरोग नाला के पास बरसात से सड़क बन रही तालाब, यात्री हो रहे परेशान

अर्की,03 अगस्त:- अर्की भूमति सड़क मार्ग पर सरोग नाला के समीप सड़क की हालत खराब है ! नाले पर लगाई गई पुलिया के बंद होने से बरसात का सारा पानी व कीचड़ सड़क पर एकत्रित हो रहा है !

जिससे दुपहिया व पैदल चलने वाले यत्रियों को कीचड़ के बीच में से गुजरना पड़ रहा है ! हालांकि विभाग ने दो तीन बार जेसीबी लगवा कर बंद पड़ी पुलिया को खुलवाया भी है मगर पुलिया का साईज छोटा होने से यह बार बार बंद हो जाती है ! ज्ञात हो कि विभाग द्धारा यहां पर 900 एमएम डायमीटर की पुलिया लगाई गई है परंतु जरा सी बारिश होते ही यह पुलिया बंद हो जाती है ! और नाले का सारा पानी व कीचड़ सड़क पर आ जाता है ! इस बारे मे जब विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रेमराज से बात की गई तो उनका कहना था कि विभाग द्धारा स्लैब कलवर्ट का ऐस्टीमेट बना दिया गया है ! तथा बरसात के बाद इस पर शीघ्र ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा ! उन्होने बताया कि फिलहाल जेसीबी लगा कर पुलिया को खोल दिया जाएगा !

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page