फाउंटेन यूथ क्लब रौडी द्वारा दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन

क्लब सदस्य व खिलाड़ी मुख्यातिथि के साथ।

दाड़लाघाट:-(आशीष गुप्ता)सब उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत रौडी के फाउंटेन यूथ क्लब रौडी द्वारा एसडीटीओ मैदान में चल रही दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हुआ।समापन समारोह में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजय अवस्थी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे।मुख्यातिथि संजय अवस्थी ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। इसलिए युवा को चाहिए कि वो खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाए।अवस्थी ने कहा कि खेल खेलने से बच्चों में आपसी सहयोग की भावना पैदा होता है और भाईचारा कायम रहता है।इसलिए युवाओं को खेल की भावना से खेलना चाहिए।इससे पूर्व आयोजकों ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को शॉल व टोपी पहनाकर समान्नित किया।इस अवसर पर बॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में बरठीं टीम ने पिंजोर टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।मुख्यातिथि ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम बरठीं को 8100 रुपये व ट्राफी दी।वहीं उप विजेता टीम पिंजौर को 5100 रुपये सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस बेहतर आयोजन के लिए मुख्यातिथि ने फाउंटेन यूथ क्लब रौडी को 15000 रुपये की राशि दी।इस मौके पर प्रदेश महासचिव संजय अवस्थी,पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट राजेश गुप्ता,पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,पंचायत प्रधान रौडी रीना शर्मा,प्रेम केशव,हेमंत वर्मा,दीपक गजपति,क्लब प्रधान अजय शर्मा,हरीश शर्मा,आयोजक सुनील शर्मा,विनय शर्मा,तनुज शुक्ला,तरुण ठाकुर,नवीन,बंटू शुक्ला,राकेश महाजन,करण,अजय ठाकुर,विक्रम ठाकुर,हीरालाल ठाकुर,ललित,जय सिंह ठाकुर,पवन,गौरव शुक्ला सहित क्लब के समस्त सदस्य,स्थानीय लोग और आसपास के इलाकों से आये बहुत से युवा भी उपस्थित रहे।

मुख्यातिथि संजय अवस्थी को सम्मानित करते हुए।
LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page