अर्की,अर्की की ग्राम पंचायत बातल के शिवम महिला मंडल रहेड़ द्वारा बागी ठेडु में मंडल प्रधान सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर विशेष तौर पर पंचायत उप प्रधान भारत भूषण भी उपस्थित रहे । शिवम महिला मंडल रहेड़ के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधें रोपित कर उनका संरक्षण करने का प्रण लिया ।
महिला मंडल रहेड़ की प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा कि आजकल अधिकतर जगहों पर भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही जिसका मुख्य कारण पेड़ पौधे न होना है । उन्होंने कहा कि इस तरह के पौधा रोपण कार्यक्रमों के जरिए हम पौधें लगाकर जहाँ पर्यावरण संरक्षण में अहम भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है वहीं आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा प्रदान कर सकते है । पंचायत उप प्रधान भारत भूषण ने कहा कि महिला मंडल रहेड़ द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण सरक्षंण को लेकर एक बेहतर प्रयास है । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगों को आगे आना चाहिए ताकि हम सभी पर्यावरण के प्रति सजग हो सके ।
वहीं वन विभाग में कार्यरत वनरक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि वन विभाग द्वारा हर वर्ष जंगलो में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य वनों में अधिक से अधिक पौधे लगाना व लोगों की इसमें सहभागिता सुनिश्चित करता है ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा रह सके । इस मौके पर महिला मंडल की सदस्या बिमला,संगीता,रुचि,कोमल,ज्योति,स्वाति, मीरा,रंजना,श्रद्धा,उप प्रधान भारत भूषण,वार्ड सदस्य राकेश शर्मा,देवराज शर्मा,रूपराम,महेश,मूलचंद सहित अन्य मौजूद रहे ।

