दैनिक हिमाचल न्यूज दाड़लाघाट:-(राजेश गुप्ता)सब उपमंडल के अंतर्गत पीपलुघाट,घनागुघाट,धुन्दन,भराड़ी और चमाकडी पूल को जल्द ही बेसहारा पशुओं से निजात मिल जाएगी।जिला परिषद सदस्य भुवनेश्वरी शर्मा ने क्षेत्र के बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौसदन में भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।जिला परिषद सदस्य भुवनेश्वरी शर्मा,धुंदन पंचायत प्रधान शकुंतला और सूरजपुर पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा का इस मुहिम में विशेष योगदान है।इस दौरान शुक्रवार को 30 बेसहारा पशुओं को पकड़कर नालागढ़ स्थित गौसदन हांडा कुण्डी को भेजा गया जिनमे 24 बेल और 6 गाय शामिल है जबकि अन्य शेष बेसहारा पशुओं को पकड़कर भेजने की मुहिम जारी है।
जिला परिषद सदस्य भुवनेश्वरी शर्मा और गौ सेवक दिनेश शास्त्री के सौजन्य से बेसहारा पशुओ को गौ सदन में भेजा गया है।जिला परिषद सदस्य ने बताया कि घनागुघाट,पीपलुघाट,धुंदन,हनुमान बड़ोग और चमाकड्डी पूल से बेसहारा पशुओ को इकठा करके गौ सदन भेजा गया है इस महिम में डॉक्टर वरुण पूरी,डॉक्टर मानवी चौधरी, डॉक्टर अजय और उनकी टीम भी मौजूद रही तथा इस कार्य में क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग रहा।जिला परिषद सदस्य भुवनेश्वरी शर्मा की इस मुहिम को क्षेत्र की पंचायतें भरपूर सहयोग दे रही है।