राकेश कुमार दैनिक हिमाचल न्यूज अर्की
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र ठाकुर ने आज जन सम्पर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत घनागुघाट के शेरपुर भंगेण गांव पहुंचे ।
यहाँ पहुंचने पर राजेंद्र ठाकुर ने लोगों से जहाँ उनका हालचाल जाना वहीं उनकी समस्याओं को भी सुना । लोगों ने इस मौके पर भंगेण गाँव के लिए सड़क मार्ग निर्माण व स्थानीय महिला मंडल भवन बनाने की बात की । जिसको लेकर राजेंद्र ठाकुर ने इन कामों को करवाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर उनके साथ पंचायत प्रधान मधुबाला,बीडीसी सदस्या दीपिका,उप प्रधान प्रवीण ठाकुर,धर्मपाल गर्ग,ललित मोहन,विनोद ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।