सोलन जिला के कुनिहार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 अगस्त, 2021 को सोलन के पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के प्राचार्य डी.एस. रावत ने दी।
डी.एस. रावत ने कहा कि यह परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होता है तो वह जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक यह प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
.0.