कल्याणपुर के ग्रामवासियों ने पुस्तैनी रास्ते को बंद करने पर एसडीएम अर्की के पास की शिकायत

उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत शहरोल के कल्याणपुर व साथ लगते गांवों के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी(ना.)अर्की शहजाद आलम से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उपमंडलाधिकारी के समक्ष कल्याणपुर गांव के एक पुस्तैनी रास्ते को गांव के ही एक परिवार द्वारा बन्द किये जाने की शिकायत की। ग्रामीणों का कहना था कि इस रास्ते से स्थानीय पंचायत के अलावा अन्य पंचायतों के ग्रामीण भी आते जाते रहे है। उन्होंने कहा कि यह रास्ता सदियों से है और लोगों का इस पर आवागमन होता था,परन्तु इसे बन्द कर दिया गया है । लोगों ने कहा कि स्थानीय गांव के एक परिवार ने गत वर्ष इस रास्ते को बस अड्डे के पास ही जेसीबी मशीन से बन्द करवा दिया। जिसकी वजह से समस्त ग्रामवासियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान इस प्रतिनिधिमंडल में उपप्रधान दलीप कुमार, वार्ड सदस्य हरीश कुमार, भगत राम कंवर,देवीचंद कौंडल, दौलतराम,लेखराम, चिन्तराम शास्त्री, देवेंद्र शर्मा, भुवनेश कौंडल, किशोर, हेमराज शर्मा, हरुराम, कैलाश,, सुरेश,कुलवंत, हरदेव,राकेश, गायत्री देवी, सरस्वती देवी,रेखा, कुसुम,और सरिता कंवर सहित बहुत से ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस बारे उपमंडलाधिकारी अर्की शहजाद आलम ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कानून के नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page