ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत दो व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक दाड़लाघाट- पिपलूघाट रोड पर एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे।इस दौरान वहां से एक केन्टर एचपी-82-8661 नंबर की गाड़ी में भैंसों को भरकर ले जाया जा रहा था।जब पुलिस ने चेकिंग करने के लिए गाड़ी को रोका तो पाया कि केन्टर में भैंसों को ठूंस कर ले जाया जा रहा था।उस गाड़ी में दो व्यक्ति रिहासत,गुलसाह बैठे थे वे दोनों पुलिस को यह नहीं बता पाए कि वे भैसों को कहां ले जा रहे हैं।गाड़ी को चेक करने पर पाया कि गाड़ी में अवैध रूप से 9 पशु ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया तथा गाड़ी में बैठे रिहासत व गुलसाह के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 11 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।गश्त के दौरान एसएचओ जीत सिंह के अलावा प्रकाश,चेतन,मनीष मौजूद रहे।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने करते हुए बताया की मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।