एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-क्वींसटाउन में दूसरे एकदिवसीय अंतररार्ष्टीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया है। भारत ने टॉस जीतकर छह विकेट पर दो सौ 70 रन बनाए। कप्तान मिताली राज ने 81 गेंद में 66 और ऋचा घोष ने 64 गेंद में 65 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। आमेलिया केर ने शानदार एक सौ 19 रन का योगदान दिया। पांच मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड दो-शून्य से आगे है। तीसरा मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा।